25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बाढ़ आपदा को लेकर पदाधिकारी एवं कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक रद्द

Darbhanga News:डीएम राजीव रौशन ने बाढ़ आपदा को देखते हुये अधिकारी एवं कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश को अगले आदेश तक रद कर दिया है. उधर, नदियों के टूटे हुए बांधों को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन ने बाढ़ आपदा को देखते हुये अधिकारी एवं कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश को अगले आदेश तक रद कर दिया है. उधर, नदियों के टूटे हुए बांधों को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है. इसके लिए कई अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो 24 घंटे लगातार कार्यों का पर्यवेक्षण और निर्देशन कर रहे हैं. जेसीबी के माध्यम से टूटे हुए बांधों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल पीएचइडी के माध्यम से टैंकर द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों के बीच शुद्ध पेयजल की आपूर्ति वाटर एटीएम के माध्यम से की जा रही है.स्थायी शुद्ध पेय जल को लेकर पीएचइडी द्वारा बड़े पैमाने पर नए चापाकल लगाये जा रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम द्वारा पशुओं का इलाज कर नि:शुल्क दवा दी जा रही है. बीमार पशुओं को देखभाल के लिए वेटरनरी डॉक्टर कई कैंप के माध्यम से सुविधा प्रदान कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच जनरेटर के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. मोबाइल चार्ज करने के लिए भी बिजली सुलभ कराई जा रही है. चार्जर लगाने के लिये सॉकेट पर्याप्त संख्या में सभी बाढ राहत शिविर में उपलब्ध कराई गई है. बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेडिकल कैंप द्वारा स्वास्थ्य सुविधा 24 घंटे दी जा रही है. बीमार बच्चों का नि:शुल्क इलाज और सुविधा प्रदान की जा रही है.

01 लाख 27 हजार से अधिक लोगों किया भोजन

जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा बताया गया है किरतपुर प्रखंड के झगरुआ तरवाड़ा, नरकटिया भंडरिया, कुबौल ढांगा, खैसा जमालपुर, जमालपुर, झगरुआ, किरतपुर, रसियारी साथ ही गौड़ाबौराम प्रखंड के आधारपुर, गौड़ामानसिंह, बौराम बघरासी, मानसरा तथा घनश्यामपुर प्रखंड के बुढैप इनायतपुर, लगमा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इटहर, उजवा सिमरटोका, तिलकेश्वर, सुघराइन, भिंडुआ एवं उसरी पंचायत बाढ़ प्रभावित हो गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 47 स्थलों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. इसमें कुल 01 लाख 27 हजार 52 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुबह -शाम भोजन करवाया जा रहा है. 93 निःशुल्क नावों का परिचालन कराया जा रहा है. अब तक 15 हजार 342 पॉलीथिन शीट्स का वितरण करवाया गया है. 05 बाढ़ राहत शिविर संचालित है. 4050 फूड पैकेट, ड्राइ राशन पैकेट वितरित किया गया है. डीएम राजीव रौशन ने सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर निष्क्रमित आबादी के बीच बाढ़ राहत कार्य चलवाने एवं बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं.

बाढ़ राहत कार्य में जीविका दीदी कर रही सहयोग

बाढ़ राहत कार्य में सैकड़ों जीविका दीदियां दिन-रात राहत कार्य में जुटी है. वे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की सामग्री के साथ अन्य जरूरी राहत सामग्री की पैकिंग कर रही है. राहत कार्यों की पैकेजिंग डीपीओ जीविका डॉ ऋचा गार्गी की देख-रेख में किया जा रहा है. डीपीएम ने बताया कि जीविका दीदियां पूरे समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ कार्य को अंजाम दे रही है. प्रेक्षागृह में बाढ़ राहत फ़ूड पैकजिंग सेंटर में सदर, हनुमाननगर, हायाघाट व केवटी प्रखंड की 600 से अधिक जीविका दीदियां राहत सामग्रियों की पैकिंग और वितरण के काम में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें