Darbhanga News : सप्ताह में तीन दिन पंचायतों में रहेंगे अमीन

सर्वे मामले में अफवाह पर लगाम लगाने के लिए प्रखंड सभागार में एसडीओ उमेश कुमार भारती ने मुखिया के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:24 PM

बिरौल. सर्वे मामले में अफवाह पर लगाम लगाने के लिए प्रखंड सभागार में एसडीओ उमेश कुमार भारती ने मुखिया के साथ बैठक की. एसडीओ ने सर्वे अधिकारी सुनील कुमार मिश्र से कहा कि हर पंचायत में सप्ताह में तीन दिन अमीन की तैनाती सुनिश्चित करें. इसे लेकर रोस्टर बनाकर उपलब्ध कराने को कहा. एसडीओ ने कहा कि हर पंचायत में बिचौलिए हावी हैं. रैयतों से पैसे ठगने की शिकायत प्राप्त हो रही है. शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी. मुखिया से कहा कि वे लोगों को सही मार्गदर्शन दें. बिचौलियों से सतर्क रहने की सलाह दें. लोग वंशावली के लिए मुखिया, पंचायत सेवक और सरपंच के पास दौड़ लगा रहे हैं. यह गलत है. कहा कि हर दो पंचायत पर एक फॉर्म कलेक्शन सेंटर स्थापित किया जाएगा. वहां लोग अपना प्रपत्र जमा कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version