डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर में मात्र 25 प्रतिशत अनारक्षित कोटि के छात्रों का होगा नामांकन
सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली चयन सूची बुधवार को भी जारी नहीं की जा सकी.
दरभंगा. लनामिवि की ओर से चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली चयन सूची बुधवार को भी जारी नहीं की जा सकी. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के बाद 65 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर 21 नवंबर 2023 में प्रकाशित गजट के आलोक में चयन सूची जारी करने के लिए फिर से आरक्षण की गणना की जा रही है. अब नये नियम के अनुसार आरक्षित कोटि की 65 प्रतिशत रिक्तियों में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को दो प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 25 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग को 18 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना है. शेष 35 में 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य कोटि के छात्रों को आरक्षण दिया जायेगा. अनारक्षित कोटि के तहत केवल 25 प्रतिशत छात्रों का ही नामांकन हो सकेगा. बताया कि अब नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची 16 जून को प्रकाशित होने की संभावना है. नामांकन 19 जून से होगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है