दरभंगा. डीएमसीएच में इन दिनों विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की लगातार शिकायत मिल रही है. इससे चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पर रहा है. खासकर आपातकालीन विभाग व सीओटी में गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 45 मिनट तक इन विभागों की लाइट गुल रही. इस कारण डॉक्टर का कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह करीब सात बजे से 7.45 बजे तक ऐसी स्थिति रही. बिजली आने के बाद स्थिति सामान्य हुई. विदित हो कि शनिवार को भी इन विभागों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से ऑपरेशन थियेटर में कार्य रोक देना पड़ा था. संवेदक व अस्पताल प्रशासन के बीच समन्वय नहीं अस्पताल में बिजली कटने के बाद जनरेटर चलाने को लेकर संवेदक व अस्पताल प्रशासन के बीच तालमेल का अभाव बताया जा रहा है. मामले को लेकर जब संवेदक से पूछा गया तो कहा कि लाइट कटने के बाद उपाधीक्षक डॉ हरेन्द्र कुमार से अनुमति लेनी पड़ती है. इस संबंध में उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार का कहना है कि बिजली कटने के बाद सही जानकारी ली जाती है. उसके बाद ही जेनरेटर चलाने को कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक टेंडर के अनुसार लाइट कटने के 30 सेकंड के भीतर जनरेटर चलाया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है