सदर. शीशो पश्चिमी पंचायत के केतुका वार्ड एक व दो के अधीन मनरेगा से कराये जा रहे सड़क मिट्टी भराई कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. 40 लाख की योजना में 10-20 ट्रैक्टर मिट्टी डालकर ही राशि की बंदरबांट कर ली जाती है. दिल्ली व मुंबई में काम करने वाले लोगों के नाम पर खाता में पैसा आ जाता है. ग्रामीणों द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप मिट्टी भराई नहीं किये जाने पर सवाल उठाया गया है. लोगों का कहना है कि सिर्फ दिखावा के लिए सड़क पर मिट्टी डालकर काम को पूरा किया जा रहा है. स्थल पर कार्य योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. एक ही स्थल पर चार-चार कार्य योजना तैयार कर राशि गबन कर लिया जाता है. वहीं पीआरएस को योजना की जानकारी तक नहीं है. लोगों का कहना है कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को न्याय व सही योजना का लाभ मिल सके. स्थानीय उपेंद्र यादव, राम श्रेष्ठ सहनी, अर्जुन भंडारी, पलक सहनी, शिव बालक सहनी, नंदलाल यादव, मनोज यादव, वार्ड सदस्य अर्चना देवी, सालिया देवी, नंदलाल यादव, बबलू भंडारी, सुमित सहनी, महावीर सहनी, अवध सहनी, पिलाई यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि यह बाढ़ग्रस्त इलाका है. ऐसे में गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य कराया जा रहा है. लोगों ने योजना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने व एस्टीमेट के अनुरूप पुनः कार्य कराने की मांग की है. इधर पीआरएस से बात करने पर योजना की जानकारी नहीं रहने की बात कही गयी. वहीं मनरेगा के जेइ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर दो दिन पूर्व ही स्थल जांच की गयी थी. गुणवत्ता के अनुरूप मजदूर से काम करने का निर्देश दिया गया है. इधर पीओ शहनवाज आलम ने कहा है कि स्थल जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है