Darbhanga News : एएनएम को बाइक चालक ने मारी ठोकर, उपचार के क्रम में मौत

सड़क दुर्घटना में रविवार की शाम गंभीर रूप से जख्मी अहियारी निवासी सुजीत कुमार की पत्नी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अहल्यास्थान में कार्यरत एएनएम इंदु कुमारी की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:36 PM
an image

कमतौल. सड़क दुर्घटना में रविवार की शाम गंभीर रूप से जख्मी अहियारी निवासी सुजीत कुमार की पत्नी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अहल्यास्थान में कार्यरत एएनएम इंदु कुमारी की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. सोमवार को गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. इस मामले में मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के चहुटा गांव के एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. मृतका के पति की ओर से दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि एएनएम तीन महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाली थीं. सामान्य रूप से रविवार की शाम अहल्यास्थान गयी थीं. मंदिर में भगवान का दर्शन कर घर लौट रही थीं. पावर सब स्टेशन के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन इलाज के लिए शहर के निजी चिकित्सक के यहां ले गये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version