Darbhanga News: बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल क्षति मुआवजा के लिए एक और मौका

Darbhanga News:फसल क्षति मुआवजा के आवेदन से वंचित किसानों को राज्य सरकार ने एक और मौका दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:19 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. फसल क्षति मुआवजा के आवेदन से वंचित किसानों को राज्य सरकार ने एक और मौका दिया है. ऑनलाइन पोर्टल बंद होने के कारण इससे वंचित किसान ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार ने डीएम एवं डीएओ को वंचित किसानों से फसल इनपुट अनुदान का आवेदन लेने के लिए पत्र जारी किया है. इस आलोक में ऑफलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. पांच प्रखंडों के किसान आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित कृषि समन्वयक के पास जमा कर सकते हैं. उल्लेखनीय है, बाढ़ के कारण पांच प्रखंडों में फसल को व्यापक क्षति पहुंची थी. इसमें किरतपुर, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबौराम व हनुमाननगर के 32 पंचायतों में फसल क्षति हुई थी. जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा इन पंचायतों में आठ हजार 678 हेक्टेयर में फसल क्षति की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गयी थी. इसमें गौड़ाबौराम प्रखंड में 4070 हेक्टेयर आच्छादित रकवा में 177 हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुई है. इसी प्रकार किरतपुर में 2676 हेक्टेयर आच्छादित रकवा में 2676 हेक्टेयर, घनश्यामपुर में 5786.9 हेक्टेयर में 283 हेक्टेयर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 6516.5 हेक्टेयर में 3388 हेक्टेयर तथा हनुमाननगर में 3564 हेक्टेयर आच्छादित रकवा में 2154 हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुई है. इस पर राज्य सरकार ने पीड़ित किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने का निर्णय लिया. ऑन लाइन आवेदन करनेवालों को इसका लाभ दिये जाने की बात कही गयी. किसानों ने आवेदन भी किया, बावजूद बड़ी संख्या में किसान आवेदन नहीं कर सके. इसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग ने ऑफ लाइन आवेदन जमा करने के लिए एक अवसर और प्रदान किया है.

10 हजार 790 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन

पोर्टल बंद होने के समय इन पांच प्रखंडों में 10 हजार 790 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें से छह हजार 934 आवेदन एडीएम स्तर से स्वीकृत भी कर दिये गये हैं. वहीं विभिन्न कारणों से 1434 आवेदन को रद्द किया गया. साथ ही 2422 आवेदन कृषि समन्वयक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, डीएओ व एडीएम स्तर से भौतिक सत्यापन के लिए लंबित पड़े हैं.

कृषि समन्वयक व प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को निर्देश

डीएओ विपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि फसल क्षति अनुदान से वंचित किसानों को आवेदन करने के लिए एक और मौका दिया गया है. पांच प्रखंडों के किसान आवेदन के साथ किसान रजिस्ट्रेशन, जमीन की रसीद, आधार कार्ड के साथ संबंधित कृषि समन्वयक के पास जमा कर सकते हैं. कृषि समन्वयक सत्यापित कर फॉर्म को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया करेंगे. इसके लिए पांचों प्रखंडों के कृषि समन्वयक व प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version