Darbhanga News :अंतर राज्यीय गिरोह के चार चोर गिरफ्तार, कई सामान बरामद

Darbhanga News : पुलिस ने अंतर राज्यीय चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:17 AM
an image

Darbhanga News : पुलिस ने अंतर राज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान यूपी के शाहजहांपुर जिला के निगोही थाना क्षेत्र के बलरामपुर निवासी नारायण सिंह के पुत्र मंगल सिंह, मिल्किया निवासी लाल सिंह के पुत्र फतेह सिंह, गंगाराम के पुत्र नोखे व सामा सिंह के पुत्र मंगल सिंह के रूप में हुई है. मंगलवा को मीडिया को जानकारी देते हुए सदर-टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी के सामान व चोरी करने वाले औजार बरामद किये गये हैं.

Darbhanga News : कमतौल सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने कमतौल सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में इनकी गिरफ्तारी कमतौल रेलवे स्टेशन रोड हाइ स्कूल चौक के समीप से हुई. तलाशी में इनलोगों के पास से कई औजार व कई जगहों से चोरी किए हुए कई सामान बरामद किये गये हैं. इसमें चांदी के पायल की घुंघरू, कसेली, पान का पत्ता सहित अन्य सामान शामिल है. बदमाशों ने चोरी के सामान को एक दुकान में बिक्री करने की बात कही है. इसकी जांच की जा रही है.

एसडीपीओ ने बताया कि मंगल सिंह और फतेह सिंह का आपराधिक इतिहास है. मंगल सिंह पर वर्ष 21 में छपरा रेल थाना में चोरी और आर्म्स एक्ट का मामले दर्ज है. वहीं फतेह सिंह पर सारण के मशरक थाना में वर्ष 23 में एक मामला दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि टीम में डीएसपी सह कमतौल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, जाले थानाध्यक्ष संदीप पाल, सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पीएसआई राहुल कुमार और डीआईयू टीम भी शामिल था.

Also Read : Darbhanga News : बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की दूसरी सूची जारी

Exit mobile version