अलीनगर. मोतीपुर पंचायत के अंटौर गांव में मंगलवार को आग लगने से महाचंद्र कुमर का घर समेत उसमें रखे सामान जलकर राख हो गये. वहीं पड़ोसियों ने मशक्कत कर आस-पास के घरों को बचा लिया. पीड़ित महाचंद्र ने बताया कि घर में आग लग गयी. इसमें घर समेत उसमें रखे बर्तन, अनाज, कपड़े, कुछ नकदी जलकर राख हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति को क्षति हुई है. बगल के सत्तन सहनी के घर की खिड़की तो जल गयी, किंतु घर जलने से बचा लिया गया. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पायी गयी. इधर अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन भी पहुंचा. आग पर काबू पाने में सहयोग किया. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर राख में तब्दील हो गया. इस दौरान गैस सिलेंडर भी फट गया. इस संबंध में सीओ कुमार शिवम ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही अनुदान राशि तथा तत्काल प्लास्टिक व कपड़ा की व्यवस्था कर अग्निपीड़ित को दिया जायगा. हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया है. तत्काल प्लास्टिक व कपड़े की व्यवस्था कर पीड़ित को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
अंटौर में लगी आग, घर राख
मोतीपुर पंचायत के अंटौर गांव में मंगलवार को आग लगने से महाचंद्र कुमर का घर समेत उसमें रखे सामान जलकर राख हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement