10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव आयेंगे डीएमसीएच

सर्जरी, एमसीएच व सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत यहां पहुचेंगे

दरभंगा. चालू माह में डीएमसीएच परिसर स्थित सर्जरी, एमसीएच व सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत यहां पहुचेंगे. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि अपर मुख्य सचिव खासकर अभी तक सर्जरी बिल्डिंग का कार्य पूरा नहीं होने को लेकर बीएमएसआइसिल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्राक्सट्रचर कारपोरेशन लिमिटेड) के अधिकारी के साथ बैठक करेंगे. वहीं सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर की व्यवस्था शुरू करने को लेकर डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा व विभागीय चिकित्सक के साथ मंत्रणा करेंगे. पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव ने प्राचार्य व अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक कर यह जानकारी दी है. पिछले साल 27 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्जरी व एमसीएच ब्लाक का उदघाटन किया था. किसी तरह तीन माह बाद दो फरवरी से सर्जरी व ऑर्थो विभाग को वहां शिफ्ट किया गया. साथ- साथ कार्य भी चल रहा था. बीएमएसआइसिल द्वारा बांकी कार्य जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब भी काम चल ही रहा है. पिछले माह अस्पताल प्रशासन की ओर से बीएमएसआइसिल को फिर से लेटर लिखकर भवन हैंडओवर करने को लेकर जानकारी मांगी गयी. जवाब में बीएमएसआइसिल ने फिर से 45 दिन का समय मांगा है. सर्जरी बिल्डिंग में सर्जरी व ऑर्थो विभाग के अलावा ओपीडी, आपातकालीन, ओटी, रेडियोलॉजी, बल्ड बैंक, आइसीयू शिफ्ट होना है, लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं किया गया है. इस कारण परेशानी हो रही है. खासकर सर्जरी व ऑर्थो विभाग के मरीजों को ऑपरेशन के बाद सर्जरी बिल्डिंग में लाया जाता है. वहीं ओपीडी व आपातकालीन विभाग में मरीजों की अत्यधिक संख्या के मद्देनजर पुराने बिल्डिंग में अफरा- तफरी की स्थिति रहती है. अधीक्षकडॉ अलका झा ने बताया कि पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई थी.इसमें डीएमसीएच पहुंचकर सर्जरी, एमसीएच व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण की बात अपर मुख्य सचिव ने कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें