कुमार रोशन, दरभंगा. क्राइम कंट्रोल में तीसरी आंख की जरूरत को देखते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. हालांकि इसका लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है. बताया जाता है कि शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो गये हैं. दर्जनों मुख्य स्थलों पर कैमरे लगाये ही नहीं गये हैं. शहर के खराब पड़े कैमरे में अधिकतर का फाइबर कटा हुआ है. अन्य कैमरे कहीं झुके हुए हैं तो कहीं किसी के तार छूटे हुए हैं. इसकी वजह से आपराधिक घटनाएं होने पर पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ जाती है. शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर लहेरियासराय टावर, कॉमर्शियल चौक, रहमगंज, नीम चौक, उर्दू बाजार, चट्टी चौक, सैदनगर पेट्रोल पंप, पंडासराय पेट्रोल पंप, नेहरू स्टेडियम, नाका नंबर छह, डीएमसीएच चौक, मिर्जापुर चौक, बस स्टैंड एक व दो, खानकाह चौक, बेला मोड़, बेला गुमटी आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. खराब कैमरे की वजह से शहर में जाम की समस्या का पर्यवेक्षण सही से नहीं हो रहा है. वहीं आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. छिनतई, लूटपाट, मारपीट जैसी घटनाएं कैमरे खराब के कारण रिकॉर्ड नहीं हो पाती. इससे अपराधी घटना को अंजाम देकर शहर से भाग जाते हैं. यातायात थाने में कैमरे की निगरानी के लिए आठ टीवी स्क्रीन लगे हुए हैं. इस पर चार पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है.
प्रशासन ने शहर में लगा रखे हैं 64 सीसीटीवी कैमरे
शहर में जगह-जगह 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके जरिए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की गतिविधि पर नजर रखी जाती है. इसमें से अधिकांश खराब हो गये हैं. जहां सीसीटीवी कैमरे काम भी कर रहे हैं, कम रेजुलेशन के कैमरे होने के कारण बेहतर तस्वीर नहीं आती है. हालांकि पुलिस का दावा है कि सभी कैमरे काम कर रहे हैं.
इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव
शहर के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड से हवाई अड्डा, बाघ मोड़, लोहिया चौक से सैदनगर होते हुए एकमी चौक, लहेरियासराय बस स्टैंड से पंडासराय गुमटी तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव है. लहेरियासराय टावर से चट्टी चौक रेलवे गुमटी के दोनों तरफ तक, दोनार रेलवे गुमटी से गंज छिपलिया चौक तक नए कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया गया है.
घटना-दुर्घटना के बाद सीसीटीवी की तलाश करती पुलिस
घटना- दुर्घटना के बाद पुलिस निजी संस्थान तथा घरों के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगालती है. घटना के बाद पुलिस पता करती है कि किस निजी संस्थान एवं घरों के आगे सीसीटीवी लगा हुआ है. वहां से फुटेज को पुलिस निकालती है. शहरी क्षेत्र में आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आती है. चोरी के बाद बदमाश आसानी से चौक-चौराहों से गुजर जाते हैं, लेकिन सीसीटीवी से मदद नहीं मिल पाता है. यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं. बाइक चोरी के बाद कई लोग थाना पर सीसीटीवी फुटेज देखने आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है