घनश्यामपुर थाना क्षेत्र का अपराधी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में गुरुवार को एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बिरौल. स्थानीय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में गुरुवार को एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के निसिहारा निवासी ज्योतिष कुमार मुखिया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए प्रशिक्षु पुअनि मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र में भेजा गया. इसी दौरान नवभरन घाट पुल पर एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा. शक के आधार पर टीम में शामिल पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके कमर से एक पिस्टल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ज्योतिष मुखिया का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. फिलहाल ज्योतिष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष छापेमारी अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करना और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना है. इस अभियान से क्षेत्रवासियों में पुलिस पर भरोसा बढ़ा है. थानाध्यक्ष ने आमजनता से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील की है, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है