पूर्व मंत्री के पिता की हत्या में सहयोग करने वाले अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही पुलिस
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या करने के मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ मामले के उद्भेदन का दावा करने वाली जिला पुलिस अभी भी कई सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं है.
दरभंगा. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या करने के मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ मामले के उद्भेदन का दावा करने वाली जिला पुलिस अभी भी कई सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं है. जिन लोगों के साथ मिलकर काजिम अंसारी ने जीतन सहनी की निर्मम हत्या की, उनको हिरासत में लेने के बावजूद पुलिस सामने नहीं ला पा रही है. बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहे. लगातार पूछताछ कर उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाने में पुलिस जुटी है. जानकारी के अनुसार साक्ष्य जमा करने के बाद ही सभी का नाम सार्वजनिक की जायेगी. पुलिस के मुताबिक मुख्य अभियुक्त ने अपने सभी सहयोगियों का नाम पुलिस को बताया है. उसके बयान के आधार पर संबंधित सहयोगियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार काजिम अंसारी ने चार साथियों का नाम बताया है. उन लोगों से पूछताछ की गयी है. उनके खिलाफ कुछ साक्ष्य भी जुटाये गये हैं. पुलिस जल्दबाजी में कोई कदम उठाना नहीं चाहती है. और जांच साक्ष्य जुटाने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशोें ने जिस हथियार का उपयोग किया, वह भी अबतक तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. बुधवार को घर के पीछे के गढ्ढे में हथियार की तलाश का प्रयास किया गया. गड्ढे से पानी की निकासी की व्यवस्था की गयी. गुरुवार की शाम तक हथियार तलाशने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है. डीआइजी बाबू राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई सारे सबूत मिले हैं. उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है. हथियार को जिस जगह फेंकने की बात बतायी थी, वहां तलाशी ली गयी. हथियार नहीं मिला है. गिरफ्तार अभियुक्त ने चार लोगों के नाम बताये हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्दबाजी में कोई कदम उठाना नहीं चाहती है. जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. न्यायिक हिरासत में भेजा गया हत्यारोपी- जीतन सहनी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त काजिम अंसारी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने गुरुवार की देर रात यह जानकारी मीडिया को दी है. बताया कि जल्द ही जिला पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अनुरोध पत्र समर्पित करेगी. कोर्ट से रिमांड की स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस उससे घटना में प्रयुक्त हथियार, सहयोगी व अनुसंधान के क्रम में आये अन्य बिन्दुओं के संबंध में पूछताछ करेगी. इधर, पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, पोखर से बरामद लाल लकड़ी के बॉक्स से मिले दस्तावेज, टावर डंप व तकनीकी अनुसंधान के आलोक में छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है