15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास पर 15 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो को मारी गोली, की लूटपाट

सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन-एकमी बाइपास पर बेलगाम अपराधियों ने 15 घंटे के भीतर दो लोगों को गोली मार लूटपाट की.

सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन-एकमी बाइपास पर बेलगाम अपराधियों ने 15 घंटे के भीतर दो लोगों को गोली मार लूटपाट की. अपराधी शनिवार को दोपहर सुनसान जगह पर एक महिला से मंगलसूत्र छीनने लगे. विरोध करने पर मुजफ्फरपुर निवासी अमित कुमार को गोली मार दी. गोली उनके पांव में लगी. इससे पहले शुक्रवार की रात नौ बजे पैगंबरपुर निवासी शिक्षक वीरेंद्र यादव को गोली मार दी. गोली उनकी कमर में लगी है. शिक्षक का इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार अपराधी ने शुक्रवार की रात शिक्षक से पहले मोबाइल लूटा. इसके बाद बैग छीन लिया. बाइक छीनने का विरोध किया, तो अपराधी ने उनकी कमर में गोली मार दी. इस बीच एक बड़े वाहन के आने से अपराधी लाइट में मुंह छिपाने के लिए मुड़े. इसी का फायदा उठाते हुए शिक्षक भाग कर डीएमसीएच पहुंचे. किसी परिचित से मोबाइल लेकर इसकी सूचना घरवालों को दी. कटासा पंचायत के गौरीनाथ ब्रह्मपुरा हाइ स्कूल में वीरेंद्र शिक्षक हैं. बाइपास सड़क से लहेरियासराय अपने आवास आ रहे थे. थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि अपराधी को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसडीपीओ ज्योति कुमारी भी अपने स्तर से तहकीकात में लगी हैं. इधर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रणय कुमार, एचएम विशुनदेव सहनी, रामाशंकर प्रसाद गौतम, विकास पाठक, इरशाद एलाही, निरंजन नगरुवार, पप्पू ठाकुर, चन्देश्वर महतो ने इस घटना की निंदा करते हुए शिक्षक के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें