Darbhanga News: साइबर अपराधियों ने की एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी

Darbhanga News:अललपट्टी निवासी अनामिका कुमारी से साइबर अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अललपट्टी निवासी अनामिका कुमारी से साइबर अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. मामले को लेकर उनकी ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. कहा है कि वह उनके दोस्त का पति है. उसके पिता के हार्ट का ऑपरेशन हुआ है. खाता से रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहा है. आपके फोन-पे पर रुपये डाल देता हूं. एक नंबर देते हुए कहा कि आप इस नंबर पर रुपया डाल दीजिए. आवेदिका का कहना है कि उन्होंने अपने फोन-पे पर दिये गये नंबर पर रुपये डाल दिया. फोन करने वाले ने कहा था कि आपके खाता में रुपये डाल दिया हूं. बाद में मैसेज देखा तो वह फेक मैसेज था. उन्हें अहसास हुआ कि साइबर ठगी की शिकार हो गयी है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version