20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड नामांकन प्रवेश परीक्षा में आवेदकों का आंकड़ा 1.68 लाख के पार

दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्र में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी) के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन 26 मई तक स्वीकार किया जायेगा

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्र में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी) के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन 26 मई तक स्वीकार किया जायेगा. अब तक 168977 आवेदकों ने परीक्षा में शामिल होने के लिये अपना पंजीयन कराया है. इनमें से 123298 आवेदकों ने परीक्षा शुल्क भी जमा कर दिया है. शुल्क जमा करने वालों में 66204 महिला एवं 57094 पुरूष शामिल हैं. सीइटी-बीएड-2024 के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब दो दिन शेष है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनसे जल्द से जल्द आवेदन कर लेने को कहा गया है. 27 मई से दो जून तक विलंब शुल्क के साथ आवदेन स्वीकार किया जायेगा. शिक्षा शास्त्री अभ्यर्थियों का नामांकन केवल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में होगा. स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक मेहता के अनुसार परीक्षा का आयोजन राज्य के 11 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर होगा. प्राप्त आवेदनों के अनुसार अभ्यर्थियों की पहली पसंद पटना शहर है. इस शहर को लगभग 36736 अभ्यर्थियों ने चुना है. गया के केंद्रों को 16930, मुजफ्फरपुर को 15238, दरभंगा को 14052, भागलपुर को 7855, आरा को 7806, मधेपुरा को 5758, पूर्णिया को 5620, हाजीपुर को 4812, छपरा को 4296 और मुंगेर को 4075 आवेदकों ने पसंद किया है. प्रो. मेहता ने बताया कि आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे महाविद्यालय का नाम, विश्वविद्यालय का नाम, पता आदि के सुधार के लिये ऑनलाइन आवेदन एक से चार जून के बीच अभ्यर्थी कर सकेंगे. 25 जून को प्रवेश परीक्षा संभावित प्रो. मेहता ने बताया कि 25 जून को दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 की प्रवेश परीक्षा संभावित है. अधिक जानकारी के लिये नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें