आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 31 जुलाई तक कर सकते आवेदन
लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर चल रहे अभियान की जानकारी दी
दरभंगा. समाहरणालय में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर चल रहे अभियान की जानकारी दी. कहा कि पात्र लाभुक आयुष्मान कार्ड के लिये 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत परिवारों की संख्या छह लाख 88 हजार 756 चिन्हित की गयी है. इसके तहत 35 लाख 99 हजार 84 लोगों का कार्ड बनाना है. विशेष अभियान के तहत कार्ड बनाने के लिये सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर शिविर का आयोजन किया गया है. आयुष्मान कार्ड को लेकर पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया है. लाभार्थी को कार्ड बनाने में मदद के लिये जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, इंदिरा आवास सहायक एवं विकास मित्र को कहा गया है. कार्ड बनाने के लिये लाभार्थियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा. मौके पर सीएस डॉ अरुण कुमार, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीएम हेल्थ शैलेश चंद्र, जिला कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है