दरभंगा.
सक्षमता परीक्षा पास करने वाले विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कल 20 नवंबर को दरभंगा ऑडिटोरियम में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री सह 20 सूत्री प्रभारी मंत्री मंगल पांडे, विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर, अशोक कुमार यादव, शांभवी चौधरी, धर्मशिला गुप्ता के अलावा एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी, मदन मोहन झा, सर्वेश कुमार, सुनील चौधरी, एमएलए संजय सरावगी, ललित कुमार यादव, जीवेश मिश्रा, प्रो. विनय चौधरी, मुरारी मोहन झा, रामचंद्र प्रसाद, मिश्रीलाल यादव, जिप अध्यक्ष सीता देवी, जिप उपाध्यक्ष अरुणा देवी, महापौर एवं उपमहापौर के शामिल होने की जानकारी दी गयी है. पदाधिकारी के रूप में प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, डीएम राजीव रोशन, आरडीडीइ सत्येंद्र कुमार, डीइओ समर बहादुर सिंह के अलावा शिक्षा विभाग के सभी संभाग के डीपीओ की मौजूदगी होगी. औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा.नगर निगम क्षेत्र के सभी कोटि के 200 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
विभागीय जानकारी के अनुसार, जिले में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 8996 ऐसे शिक्षक, जिनकी काउंसेलिंग 01 अगस्त से 13 सितंबर के बीच हो चुकी है. इनमें से नगर निगम क्षेत्र के सभी कोटि के 200 शिक्षकों को समारोह में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी दिन प्रखंड मुख्यालयों में भी नियुक्ति पत्र बीडीओ एवं बीइओ द्वारा वितरण किया जाना है. इस बाबत संबंधित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण स्थल, निर्धारित समय आदि की जानकारी उपलब्ध करा दिये जाने की जानकारी दी गयी है. दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह की देर शाम तक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीइओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि संबंधित शिक्षकों को सुबह 10 बजे तक आयोजन स्थल पर उपस्थित हो जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है