Darbhanga News: बहादुरपुर. भारत माला परियोजना के आमस-दरभंगा राजमार्ग का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस राजमार्ग के निर्माण हो जाने से क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा. केंद्रीय पथ मंत्री नितिन गडकरी ने इस राजमार्ग के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग-119 डी (मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के चौड़ीकरण) पर रामनगर से कच्ची दरगाह तक सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर निर्माण के लिए 1082.85 करोड़ की स्वीकृति दे दी है. यह आमस-दरभंगा परियोजना-02 आर्थिक कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग-02 (नया एचएच-19) और राष्ट्रीय राजमार्ग-57 (नया एचएच-27) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इससे बिहार के आंतरिक हिस्सों समेत पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तर पूर्व राज्यों से कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगी. वहीं देश के पूर्वी हिस्से में यातायात और माल ढुलाई की दक्षता में सुधार होगा. उल्लेखनीय है कि भारत माला परियोजना के तहत वर्ष 2024 में एनएच-119 डी का निर्माण शुरू किया गया था. इसके निर्माण में कंट्रक्शन कंपनी जेसीबी, पोपलेन, ट्रैक्टर व मजदूरों से चौड़ीकरण के साथ समतल करने में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जेइ सहित कर्मी दिन-रात जुटे हैं. इस सड़क के निर्माण हो जाने से शहरी क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी. इस सड़क का निर्माण आमस से दरभंगा एयरपोर्ट तक कराया जा रहा है.
चार पैकेज में बांटकर किया जा रहा काम
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों के अनुसार, यह सड़क 189 किमी लंबी है. इसकी चौड़ाई दो सौ फीट होगी. इस सड़क का निर्माण पांच हजार करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. इसे पूरा करने के लिए चार पैकेज में रखा गया है. इसमें तीन पैकेज मेधा कंस्ट्रक्शन व एक पैकेज रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन पूरा करेगा. आमस से समस्तीपुर तक मेधा कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण पूरा किया जायेगा. वहीं समस्तीपुर से दरभंगा एयरपोर्ट तक निर्माण रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी.देकुली मोड़ के समीप शहर को जोड़ेगी सड़क
माला परियोजना के तहत आमस-औरंगाबाद एनएच-119 डी लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क पर देकुली मोड़ के समीप शहर को जोड़ेगी. यहां से आगे चलकर एनएच-57 में जुड़ेगी. इसी बीच से एम्स के लिए फ्लाइ ओवर का निर्माण होना है. एनएच 322 एकमी घाट के पास शहर को कनेक्ट करते हुए शोभन के पास एनएच में मिल जायेगी. एनएच 119डी डीलाही के निकट भी शहर को कनेक्ट करने में यह सड़क सक्षम होगी. वहीं दरभंगा-बहेड़ी-रोसड़ा एनएच-527 इ भी एनएच-119 डी में मिलेगी. ये तीन सड़कें तीन तरफ से शहर को एनएच- 57 में मिला रही हैं.उत्तर और दक्षिण की संपर्कता होगी सुगम
इस बीच रिंग रोड झारखंड तक के लिए सुगम होगी. इस सड़क के बन जाने से उत्तर और दक्षिण संपर्कता सुगम हो जायेगी. आमस-दरभंगा एनएच औरंगाबाद से दरभंगा पहुंच पूर्णिया वाली सड़क में मिलेगी. इससे दो विपरीत भौगोलिक स्थिति के जिलों में आवागमन सुगम हो सकेगा. वहीं एनएच-77 से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर होते हुए सोनबरसा तक सीधी सड़क मिलेगी. इससे मधेपुरा या सहरसा तक जाने में सुविधा होगी. इसी तरह एनएच-80 भागलपुर व मुंगेर होते हुए झारखंड तक जाने के लिए बेहद अहम सड़क साबित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है