दरभंगा. नगर निगम में कार्यरत संविदा व दैनिक कर्मचारियों की अप्राकृतिक मृत्यु पर अब आश्रितों को अर्थ लाभ मिलेगा. चार लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि दी जायेगी. यह राशि निगम के आंतरिक स्रोत से मिलेगी. लंबी बीमारी या प्राकृतिक मृत्यु होने की स्थिति में लाभ नहीं मिलेगा. इस बाबत नगर आयुक्त कुमार गौरव ने आदेश दिया है. आपदा विभाग की मार्ग-निर्देशिका का अनुपालन सुनिश्चित करने का नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है. मृत्यु के उपरांत आश्रितों द्वारा दिए गए कागजातों की जांच कमेटी करेगी. इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. इसमें उपनगर आयुक्त अध्यक्ष, नगर प्रबंधक सदस्य, स्थापना प्रभारी सदस्य व स्वास्थ्य प्रभारी को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है