दरभंगा. सदर प्रखंड अंतर्गत सारामोहम्मद गांव में प्रदेश सरकार के उद्योग एवं पर्यटन विभाग की ओर से बननेवाले दरभंगा अर्बन हाट खादी मॉल को लेकर कवायद तेज हो गयी है. इसे लेकर मंगलवार को विभाग के आर्किटेक्ट अभियंताओं ने स्थल निरीक्षण किया. अभियंताओं की टीम में आइडा के अधिशाषी अभियंता जय बहादुर सिंह, सहायक अभियंता विवेक कुमार, कनीय अभियंता पीयूष प्रभात, जिला खादी प्रबंधक रिजबान अहमद, वास्तुकार मिस्बाहुद्दिन अंसारी, मुकेश कुमार, महताब आलम के साथ सदर के कर्मचारी निहार कुमार शामिल थे. बता दें कि पांच एकड़ में अत्याधुनिक सुविधायुक्त दरभंगा अर्बन हाट खादी मॉल का निर्माण उद्योग एवं पर्यटन विभाग के द्वारा कराया जाना है. इसके तहत तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा. विभाग खादी को व्यावसायिक दृष्टि से समृद्ध बनाने और इससे जुड़े लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए इसके निर्माण का फैसला लिया गया है. प्रदेश सरकार के उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा के निर्देश पर विभाग के आर्किटेक्ट अभियंताओं द्वारा प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मौजूद भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि स्थानीय स्तर पर इस तरह का काम उत्साह बढ़ाने वाला है. दरभंगा अर्बन हाट खादी मॉल पूरे देश में नजीर पेश करेगा. इससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इस अवसर पर अभय शंकर, पिंटू गुप्ता, रविकांत झा आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है