प्रारंभिक विद्यालयों के छह लाख छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 18 सितंबर से
प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत छह लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 18 सितंबर से शुरू होगा.
दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत छह लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 18 सितंबर से शुरू होगा. इस बार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) परीक्षा आयोजन कर रहा है. इसके पहले बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से यह परीक्षा ली जाती रही है. पहली से आठवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन 24 सितंबर तक चलेगा. इसमें पहली कक्षा के बच्चों के लिए मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा संपन्न कराया जाएगा. वहीं दूसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों का लिखित मूल्यांकन मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका के माध्यम से कराया जाएगा. मूल्यांकन का आयोजन मूल विद्यालय में होगा, जबकि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच निकटतम कम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर अथवा संकुल स्तर पर की जाएगी. आगामी पांच अक्तूबर को सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित कर परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे. मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए एससीइआरटी में व्यापक दिशा निर्देश जारी किया है. निर्देशक सज्जन आर मूल्यांकन कार्य स्वच्छ एवं सदाचार मुक्त आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. इसके अनुसार दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली 10 से 12 एवं दूसरी पाली एक से तीन बजे तक आयोजित किया जाएगा. पहले दिन 18 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन अथवा सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में छठी से आठवीं कक्षा के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे दिन 19 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी एवं दूसरी पाली में संस्कृत एवं अन्य विषय की परीक्षा होगी. तीसरे दिन 20 सितंबर रविवार को मकतब एवं मदरसा विद्यालयों को छोड़कर सभी विद्यालयों में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा. इसी प्रकार अगले दिन 21 सितंबर को पहली पाली में पहले से पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए भाषा में हिंदी एवं उर्दू विषय तथा दूसरी पाली में इसी विषय की परीक्षा छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होगा. पांचवें दिन 22 सितंबर को मकतब एवं मदरसा विद्यालयों के लिए सह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन किया जाएगा. इसी प्रकार 23 सितंबर सोमवार को पहली पाली में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी तथा छठी से आठवीं कक्षा के लिए दूसरी पाली में इसी विषय की परीक्षा होगी. अंतिम दिन 24 सितंबर को पहली पाली में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इसी विषय की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है