Darbhanga News : कट्टा के साथ बहेड़ी बाजार से पुलिस ने दो शातिरों को पकड़ा

बहेड़ी बाजार से पुलिस ने दो बदमाशों को लोडेड देसी कट्टा के साथ पकड़ा. मंगलवार को एसडीपीओ अशुतोष कुमार थाना पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:30 PM
an image

बहेड़ी. बहेड़ी बाजार से पुलिस ने दो बदमाशों को लोडेड देसी कट्टा के साथ पकड़ा. मंगलवार को एसडीपीओ अशुतोष कुमार थाना पहुंचे. दोनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड सात स्थित गंगाराम मुखिया के पुत्र पवन मुखिया के पक्के की छत से सोमवार को पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी को गुप्त सूचना मिली थी कि इस गांव के पवन मुखिया अपने घर पर कुछ अपराधियों को बुलाकर लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं.

इसके बाद थानाध्यक्ष ने एएसआइ धर्मेंद्र चौबे को जानकारी दी. सूचना मिलते ही एएसआइ चौबे के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल पवन मुखिया के घर की छत पर पहुंची. वहां छत पर प्लास्टिक की कुर्सी पर दो व्यक्ति बैठे थे. पूछने पर एक ने अपना नाम पवन मुखिया व दूसरे ने खुद को समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के दोकठा निवासी सिकंदर कुमार बताया. दोनों कुर्सी के बीच में गमछा में लपेटा हुआ लोहे का देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया. खोलने पर एक जिंदा कारतूस भी मिला. देसी कट्टा व कारतूस के बारे में पूछने पर दोनों ने एक-दूसरे के होने की बात कही. इस क्रम में सिकंदर कुमार की जेब से एक एंड्रायड मोबाइल भी जब्त किया गया. आरोपित सिकंदर ने देसी कट्टा उन लोगों का होने से इंकार करते हुए पवन मुखिया का होने की आशंका जतायी. पुलिस ने इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. अनुसंधानक एसआइ सुमन कुमार बनाए गए हैं. थानाध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि कांड दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अज्ञात बाइक की ठोकर से महिला जख्मी

बेनीपुर.

बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा-झंझारपुर के मुख्य मार्ग में बेलौन रेलवे गुमटी के निकट मंगलवार को बाइक की ठोकर से एक महिला जख्मी हो गई. जख्मी महिला मनीगाछी थाना क्षेत्र के हनुमाननगर पुतइ निवासी मो. मुकार की 40 वर्षीय पत्नी अलीमा खातून को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर डीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार महिला बेनीपुर सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर घर जा रही थी, इसी दौरान अज्ञात बाइक चालक ठोकर मार फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version