आर्टिरियल ब्लड गैस जांच ठप, परेशानी बढ़ी
आर्टिरियल ब्लड गैस (एबीजी) जांच ठप होने से डीएमसीएच के मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. एबीजी जांच के लिए मरीजों को निजी जांच घर जाना पड़ रहा है.
दरभंगा. आर्टिरियल ब्लड गैस (एबीजी) जांच ठप होने से डीएमसीएच के मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. एबीजी जांच के लिए मरीजों को निजी जांच घर जाना पड़ रहा है. वहां जांच के एवज में परिजन को 1200 से 1500 रुपये चुकाना पड़ रहा है. बताया जाता है कि प्रतिदिन इस जांच के लिये करी 100 मरीजों को परामर्श दिया जाता है. बताया जाता है कि ट्रामा सेंटर में केमिकल के अभाव में दो महीने से एबीजी जांच ठप है. सोमवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन में स्थित पैथोलॉजी सेंटर में भी कैमिकल समाप्त हो गया. वहां दो मशीन है. इसमें से एक में कैमिकल है, पर मशीन की खराबी के कारण रिपोर्ट सही नहीं निकल रही. इस वजह से वह मशीन भी बंद कर दी गई है. सूत्रों का कहना है कि मशीन को दुरुस्त करने के लिए कंपनी के इंजीनियर को तलब किया गया है. बताया जाता है कि मेडिसिन और शिशु रोग विभाग में भी एबीजी मशीन है, जो लंबे अरसे से बंद है. मेडिसिन आइसीयू में भर्ती मरीज के परिजन सौरभ कुमार ने बताया कि चिकित्सक ने एबीजी जांच कराने का परामर्श दिया है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे, तो बताया गया कि मशीन खराब रहने से जांच बंद है. यह जांच बेहद जरूरी है. इसके कारण ब्लड का सैंपल लेकर निजी जांच घर गये. वहां 1200 रुपये देने के बाद रिपोर्ट मिली है. जांच क्यों ठप है, इसकी जानकारी ली जायेगी. अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर लगातार काम चल रहा है. -डॉ हरेंद्र कुमार, उपाधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है