24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच सहित निजी अस्पतालों में अस्त-व्यस्त रही चिकित्सा व्यवस्था

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डीएमसीएच सहित निजी अस्पतालों में शनिवार को चिकित्सा व्यवस्था ठप रही.

दरभंगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डीएमसीएच सहित निजी अस्पतालों में शनिवार को चिकित्सा व्यवस्था ठप रही. ओपीडी का संचालन नहीं किया गया. इस कारण मरीज व परिजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. खासकर आपात स्थिति वाले मरीजों को लेकर परिजन दर-दर भटकते रहे. विदित हो कि कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या तथा बाद में अस्पताल में तोड़फोड़ को लेकर चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी आक्रोश हैं. इसे लेकर आइएमए की ओर से शनिवार को सुबह छह बजे से 24 घंटे चिकित्सा कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया था. इस कारण जिले की चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी हो गयी. चिकित्सकों की हड़ताल के मद्देनजर शनिवार को अपेक्षाकृत कम मरीज व परिजन डीएमसीएच पहुंचे. सुबह आठ बजे से मरीज व परिजनों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर पूछताछ के बाद सभी वापस चले गये. यह स्थिति दोपहर दो बजे तक रही. आपातकालीन विभाग में मरीजों की चिकित्सा के मद्देनजर वरीय चिकित्सक मौजूद रहे. बताया गया कि सुबह आठ बजे से दो बजे तक करीब आधा दर्जन मरीज पहुंचे. दोपहर दो बजे से पांच बजे तक तीन मरीजों को आपातकालीन विभाग में चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. दो मरीजों को भर्ती किया गया. चिकित्सकों की हड़ताल के मद्देनजर डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में चिकित्सा कार्य के मद्देनजर करीब दो दर्जन से अधिक वरीय चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी. 64 नन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंटों को भी ड्यूटी पर लगाया गया. अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि चिकित्सकों के हड़ताल को देखते हुए आपातकालीन विभाग की चिकित्सा को लेकर अतिरिक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रोस्टर के अनुसार विभाग में ड्यूटी लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें