सड़क का अतिक्रमण रोकने गये पंच को पीटा

सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने गए वार्ड तीन के पंच मो. जावेद को पीटकर जख्मी कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:08 PM

सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कटासा पंचायत के कटहलिया गांव में सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने गए वार्ड तीन के पंच मो. जावेद को पीटकर जख्मी कर दिया गया. आरोपितों ने पंच को एक कमरे में बंधक बनाकर रख लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पंच के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस मामले में पंच जावेद के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें मो. मसीहुल्लाह, मो. शाहीम, मो. साजिद, मो. शहनवाज व मो. नजमुन को आरोपित बनाया गया है. पंच ने पुलिस को बताया कि जब आरोपितों ने मारपीट के बाद उसे बंधक बना लिया तो उसकी पत्नी अरीना बेगम, बहु रोजी परवीन व बेटा मो. इब्राहिम बचाने गया. आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की. जख्मी पंच का इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में किया गया. इस मामले में दूसरी ओर से भी एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें मो. शायम ने मो. जावेद, मो. इब्राहिम, मो. आशिक सहित पांच लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version