बिरौल. नगर पंचायत क्षेत्र में बस स्टैंड से लेकर पुल घाट के निकट मछली व फल बेचने वालों के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. प्रशासन ने कई बार इस क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करने की कोशिश की, लेकिन अगले ही दिन स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है. मुख्य पार्षद विनोद बम्पर ने सभी संबंधित विभागों को इस समस्या से निदान दिलाने के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन अभीतक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. यह जाम स्थानीय निवासियों व राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. किसी को सुपौल बाजार मुख्य रोड से हाटगाछी जाना हो तो लोग जाम से बचने के लिए दो-तीन किमी घूमकर जाना पसंद करते हैं. सुपौल बाजार बस स्टैंड पर भी जाम में फंसकर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. इस उमस भरी गर्मी में राहगीरों के लिए यह जाम अधिक कष्टप्रद हो जाता है. स्थानीय लोगों व व्यवसायियों के अनुसार मछली व फल विक्रेताओं को एक निश्चित स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के बाद ही इस समस्या का निदान हो सकता है. साथ ही अतिक्रमण की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है