दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर

प्रशासनिक क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 10:52 PM

दरभंगा. प्रशासनिक क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाया. लहेरियासराय टावर से आयुक्त कार्यालय के गेट तक अभियान चलाया गया. सड़क के दोनों किनारे से दो दर्जन से अधिक अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. कुछ दुकानों को हटाने में जेसीबी की मदद ली गयी. धावादल के सदस्य स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी देते रहे. कुछ ने स्वयं सामान समेटना शुरू कर दिया तो कुछ हरकाने के बाद जगह खाली किया. चाय, पान, नाश्ता आदि का ठेला लगा रखा था. कुछ ने पौधा व बीज आदि की दुकान सजा रखी थी. कई ऐसे भी थे, जिन्होंने पन्नी टांग रखे थे. बता दें कि इस मार्ग में कोर्ट, आयुक्त, डीएम, एसडीओ, एसएसपी आदि कार्यालय लोगों का आना होता है. फुटपाथ को दुकानदार व बचे भाग को दो पहिया चालकों द्वारा गाड़ी पार्क करने से आवागमन में परेशानी हो रही थी. अभियान में जोन प्रभारी मुन्ना राम, अनिल झा, मो. बिलाल, राजकुमार, भोला आदि धावा दल के सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version