Darbhanga News: वाहन चालक से मांगा लाइसेंस तो पुलिस टीम पर कर दिया हमला, पदाधिकारी समेत चार चोटिल

Darbhanga News:नेहरा थाना क्षेत्र के लुल्हवा चौक पर रविवार की देर शाम वाहन जांच कर रही नेहरा पुलिस पर असमाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:14 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. नेहरा थाना क्षेत्र के लुल्हवा चौक पर रविवार की देर शाम वाहन जांच कर रही नेहरा पुलिस पर असमाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. रोड़ेबाजी भी की. इसमें पुलिस पदाधिकारी, जवान सहित चार लोगों को चोटें आयी. असामाजिक तत्वों ने हमले में 112 नंबर के पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारियों ने निर्देश पर नेहरा पुलिस नेहरा लुल्हवा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में धरौड़ा की ओर से आ रहे एक चारपहिया वाहन को रोका गया. पुलिस ने ड्राइवर से लाइसेंस व कागजात दिखाने के लिए कहा. चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर चालान काटने के लिए जैसे ही पुलिस ने मशीन निकाली, गाड़ी में बैठे लोगों ने मशीन झपटने की कोशिश की. पुलिस के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए लाठी-डंडे व ईंट से हमला कर दिया. इसी दौरान वाहन में बैठे युवकों ने फोन से अपने अन्य लोगों को भी बुला लिया. उनके बुलावे पर आधा दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंच गये. पुलिस बल के साथ मारपीट करने लगे. इसमें पुलिस के चार लोग चोटिल हो गये. घायल पुलिस बलों में रंजीत प्रसाद सिंह, सिपाही सानू कुमार व गृहरक्षक छोटू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल बताये जाते हैं. साथ ही असामाजिक तत्वों ने 112 नंबर की पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने इस घटना में शामिल बहेड़ा थाना क्षेत्र के देवराम निवासी गोविंद कुमार राय व नवीन कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वाहन में बैठे राज कुमार राय, ओमबाबू राय, चतुर साहु व सिकंदर राय फरार हो गये. मामले में छह नामजद समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर नेहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार गोविंद कुमार व नवीन कुमार राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version