Darbhanga News: कोचिंग पढ़ने जा रहे दो छात्र पर हमला, गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर

Darbhanga News:हाटी गांव में मंगलवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रहे दो छात्र पर उपद्रवी छात्रों द्वारा हमला कर दिया गया, इसमें दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:43 PM

Darbhanga News: बिरौल. हाटी गांव में मंगलवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रहे दो छात्र पर उपद्रवी छात्रों द्वारा हमला कर दिया गया, इसमें दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों की पहचान कमलाबारी निवासी सूरत राम के 17 वर्षीय पुत्र विक्रम राम व शिवाकांत पासवान के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों सुबह करीब सात बजे गांव से साइकिल से सुपौल बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान हाटी गांव के मोड़ पर दोनों की साइकिल गिर गयी. इसे लेकर वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों से उनका विवाद हो गया. हालांकि उस समय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कर दिया. कुछ देर बाद हाटी गांव के एक उपद्रवी छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर मवेशी अस्पताल के पास इन दोनों छात्रों को घेर लिया और उनपर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत बिरौल सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामले में परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version