23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: पिस्टल के दम पर आलू व्यवसायी को लूटने का प्रयास, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Darbhanga News:बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया.

Darbhanga News: दरभंगा. बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया. हालांकि व्यवसायी की मां की दिलेरी की वजह से अपराधी बैग ले जाने में सफल नहीं हो सके. असफल रहने पर भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें तीन-चार लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. घटना सोमवार की देर शाम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर फुलवाली गली की है. स्थानीय निवासी रजत राज उर्फ राजा आलू के थोक विक्रेता हैं. बाजार समिति में उनकी दुकान है. उनका कहना है कि सोमवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे. इसी दौरान घर के बाहर ही दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. कनपटी पर पिस्टल रखकर कागजात व लगभग 40 से 50 हजार रखे बैग को छीन लिया. उन्हें पता नहीं चला कि कोई उनका पीछा कर रहा है. घर के बाहर पिस्टल दिखाकर उनसे बैग छीन लिया. इसी दौरान उनकी मां घर से निकली. उन्होंने बैग छीनने वाले बदमाश को धक्का दे दिया. धक्का लगने से एक बदमाश गिर गया. उनकी मां ने बैग को घर के अंदर फेक दिया और उसे लेकर दौड़ते हुए अंदर चली गयी. शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्र हो गये. लोगों के एकत्र होने पर बदमाश भाग निकले. भागने के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की. इसमें दो-तीन लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. सभी अपराधी 22 से 23 वर्ष के उम्र के थे.

महिला की दिलेरी ने अपराधियों को किया असफल

व्यवसायी की मां की दिलेरी की वजह से अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके. महिला ने दिलेरी दिखाते हुए बैग छीनने वाले बदमाश को धक्का दे दिया. उसके गिरते ही उसके हाथ से बैग छीन लिया. महिला ने दिलेरी नहीं दिखायी होती तो तीनों बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे देते.

एक बाइक को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकले अपराधी

स्थानीय लोगों के एकत्र होने पर बदमाश भाग निकले. इस दौरान एक बाइक वहीं छूट गया. बाइक को छोड़कर तीनों अपराधी भाग निकले.

दूसरे की बाइक लेकर भागे अपराधी

घटनास्थल के पास ही एक बाइक छोड़कर भागे बदमाश एक दूसरे व्यक्ति को गोली मारकर उनकी बाइक लेकर भाग गये. राजेन्द्र कुमार की बाइक लेकर अपराधी भाग निकले. इस संबंध में राजेन्द्र कुमार का कहना है कि उनका घर भटियारीसराय में है. आजमनगर में उनका ससुराल है. जब वह यहां पहुंचे तो देखा कि उनका साला किसी के पीछे भाग रहा है. उसे रोकने के लिए उसके पीछे गये. इसी दौरान एक बदमाश ने उनपर पिस्टल तान दिया. उनकी बाइक छीन ली. साथ ही उनके पैर में गोली मारकर बाइक लेकर भाग गया.

तीन से चार लोगों को लगी है गोली

स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों के फायरिंग में तीन से चार लोगों को गोली लगी है. सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एक जख्मी का नाम मो. तुफैल बताश जा रहा है. उसके जांघ में गोली लगी है. हालांकि फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं. विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि तीन या चार अपराधी थे. व्यवसायी को लूटने का प्रयास किये थे. चार से पांच राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें