खिड़की का ग्रिल तोड़ बैंक के अंदर घुसा चोर, चौकीदार की सूचना पर रंगे हाथों पुलिस ने दबोचा

श्याम चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया सनहपुर-बिदौली शाखा की खिड़की का ग्रील तोड़कर गुरुवार की रात चोरी करने पहुंचे बदमाश को पुलिस ने बैंक के अंदर से रंगेहाथों दबोच लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:41 PM

सिंहवाड़ा. श्याम चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया सनहपुर-बिदौली शाखा की खिड़की का ग्रील तोड़कर गुरुवार की रात चोरी करने पहुंचे बदमाश को पुलिस ने बैंक के अंदर से रंगेहाथों दबोच लिया. बदमाश की पहचान सनहपुर निवासी जोगी भगत के पुत्र राजा भगत के रूप में की गयी है. वहीं चोरी की घटना में प्रयोग होने वाली रस्सी, खंती, स्क्रू ड्राइवर, रिंच बरामद किया गया है. साथ ही घटनास्थल के समीप सुनसान गाछी से साइकिल व चोर राजा के घर से टीवीएस राइडर्स बाइक व चोरी की घटना में प्रयोग किये गये तीन सेट कपड़ा भी बरामद किया गया है. ग्रामीण चौकीदार शंभु पासवान की सूचना पर पहुंची पुलिस को यह कामयाबी मिली. सदर एसडीपीओ-टू ज्योति कुमारी व थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. धराये बदमाश से पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी तेज कर दी गयी है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात दीपक अल्यूमीनियम फेब्रिकेशन प्रतिष्ठान के पीछे लगभग 12 बजे रात में रस्सी के सहारे चढ़कर बैंक की खिड़की का ग्रील तोड़ा जा रहा था. इसी दौरान आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार शंभु पासवान ने मोबाइल से थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे तो चोर राजा बैंक के अंदर दराज खोलने के बाद लाॅकर की तलाशी ले रहा था. धराये राजा ने भी स्वीकार किया है कि तीन लोग गये थे. दो बाइक से गाछी में खड़ा होकर रेकी कर रहे थे. वह अकेले बैंक के अंदर पहुंचा था. पुलिस को देखते ही दोनों भाग निकले. चोरी को अंजाम देने को लेकर भरवाड़ा बाजार से रस्सी खरीदी थी. बताया कि गुरुवार की दोपहर दीपक अल्युमिनियम फेब्रिकेशन दुकान में ग्रील बनवाने के बहाने पहुंचा था. वहां से बैंक की खिड़की की रेकी की थी. मालूम हो कि 25 जनवरी की रात भरवाड़ा-जाले पथ में सनहपुर पुलिस पिकेट के समीप आधा दर्जन दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर चोरी की गयी थी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया है कि चोरी करते राजा भगत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version