Darbhanga News: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण करेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी

Darbhanga News:समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें विद्यालय निरीक्षण, पीएम पोषण योजना पायलट प्रोजेक्ट, इ-शिक्षा कोष पर शिक्षकों की उपस्थिति व छात्रों की इंट्री, यू-डायस पोर्टल पर इंट्री, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, इ-शिक्षा कोष पर एफएलएन टैग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और असैनिक निर्माण कार्य आदि की समीक्षा की गयी. डीएम ने आधारभूत संरचना में लंबित योजनाओं को जल्द पूरा कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. साथ ही इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर आधार सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश सभी बीइओ को दिया. डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण करने, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति इ-शिक्षाकोष पर सुनिश्चित करने, सरकारी-निजी विद्यालय-मदरसा-संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ई-शिक्षा कोष पर शत-प्रतिशत इंद्री कराने, प्रखंड के चिह्नित विद्यालयों में क्रियाशील प्रत्येक आधार पंजीयन केंद्र पर आधार कार्ड प्रतिदिन बनवाने आदि का निर्देश दिया. केजीबीवी में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा पीएम श्री योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराने को कहा गया.

रोस्टर के अनुसार शतप्रतिशत स्कूलों का होगा निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण रोस्टर के अनुसार शत-प्रतिशत कराते हुए इ-शिक्षा कोष पर अपलोड कराने काे कहा गया. जिन कर्मियों-पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं ली जाती है, वैसे कर्मियों-पदाधिकारियों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सभी कनीय अभियंता का वेतन बंद करने का निर्देश

डीएम ने कहा कि विद्यालय में बनने वाले अतिरिक्त कक्ष की संख्या 242 है. इसको लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करें. कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण सभी कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया. कहा कि दिसंबर 24 तक सभी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

विशेष अभियान चला कर बनेगा आधार कार्ड

कहा गया कि जिले के निजी विद्यालयों में 15 प्रतिशत एवं सरकारी विद्यालयों में 85 प्रतिशत बच्चे अध्ययन करते हैं. सभी विद्यार्थियों का विशेष अभियान चला कर आधार कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिये गये. बिना आधार कार्ड के विद्यार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की लाभ नहीं मिलेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए आधारभूत संरचना (विद्यालय भवन, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व्यवस्था), शिक्षण व्यवस्था, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति आदि पर सतत काम हो रहा है. बैठक में डीपीओ रवि कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version