सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसेलिंग को लेकर केंद्र के विकल्प पर हो रहा विचार
सक्षमता परीक्षा पास 9880 शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन के लिए 01 से 06 अगस्त तक काउंसेलिंग की तैयारी चल रही है.
दरभंगा. सक्षमता परीक्षा पास 9880 शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन के लिए 01 से 06 अगस्त तक काउंसेलिंग की तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग काउंसेलिंग केंद्र को लेकर दो ऑप्शन लेकर चल रहा है. पूर्व निर्धारित स्थान कादिराबाद स्थिति निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) काउंसेलिंग के लिए तो उपयुक्त है. परंतु मुख्य सड़क से केंद्र तक जाने वाली सड़क संकीर्ण है. भीड़ हो जाने से विधि व्यवस्था की समस्या हो सकती है. समझा जा रहा है कि इस संभावित समस्या की वजह से काउंसेलिंग के केंद्र में परिवर्तन हो सकता है. काउंसेलिंग केंद्र के लिए दूसरा ऑप्शन एमएल एकेडमी केंद्र को रखा गया है. जानकारी के अनुसार प्रदेश मुख्यालय को दोनों ऑप्शन से अवगत कराया गया है. बहुत संभावना है कि एमएल एकेडमी को काउंसेलिंग केंद्र बनाया जा सकता है. डीइओ स्तर से तैयारी से संबंधित प्रतिवेदन प्रदेश मुख्यालय के साथ- साथ डीएम राजीव रोशन को भेजा गया है. प्रस्ताव के अनुसार कुल 10 खिड़कियों पर होने वाली काउंसेलिंग के लिए केंद्र पर डाटा ऑपरेटर सहित कुल 45 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. डीपीओ एवं डीपीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. सभी काउंटर इन्हीं की देखरेख में संचालित होगा. अभिलेख सत्यापन के उपरांत इस तीन सदस्यीय कमेटी का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा. दक्षता पास शिक्षक अभ्यर्थियों को तिथि एवं टाइम स्लॉट के अनुसार काउंसेलिंग केंद्र पर उपस्थित होना है. वर्ग वार, विषय वार, स्लॉट वार अभिलेख सत्यापन की जानकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल पर एवं शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी. प्रतिदिन कुल 05 स्लॉट में काउंसेलिंग होगी. सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक, 10.30 से दोपहर 12.00 तक, दोपहर 12 से 1.30 बजे तक, दोपहर 1.30 बजे से तीन बजे तक एवं दोपहर तीन से शाम 4.30 तक स्लॉट निर्धारित है. सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते समय जिन अभिलेखों को, जिस क्रम में अपलोड किया गया है, उसी क्रम में अभिलेखों को सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को प्रस्तुत करना है. जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नाकोत्तर प्रमाण पत्र, डीएलएड प्रमाण पत्र अथवा बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता या बीटीइटी या एसटीइटी या सीटीइटी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड के साथ बैंक पासबुक अथवा खाता संख्या युक्त कैंसिल चेक का मूल एवं छायाप्रति साथ लाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है