Darbhanga News: मनीगाछी में फोरलेन पर पुलिस की गाड़ी पलटने से औरंगाबाद के चालक की मौत
Darbhanga News:वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलट जाने से चालक की मौत हो गयी तथा तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गये.
Darbhanga News: मनीगाछी. वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलट जाने से चालक की मौत हो गयी तथा तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गये. बताया जाता है कि एनएच-57 पर स्थानीय थाना की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तेज गति से एक पिकअप वहां से गुजरा. पिकअप का पीछा करने के क्रम में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर टेंपो में पीछे से ठोकर मारते हुए सड़क के नीचे पलट गयी. दुर्घटना में चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना शाम साढ़े चार बजे की बतायी जाती है. उधर, जिस टेंपो में पुलिस गाड़ी ने ठोकर मारी, उसमें सवार यात्री व चालक भी घायल हो गये. चालक का नाम रविकांत कुमार है. वे औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र हैं. घायलों में एएसआइ प्रमोद सिंह, सिपाही सत्येंद्र कुमार व विपिन कुमार तथा टेंपो चालक शशि कुमार शामिल है. घायल पुलिस कर्मियों का इलाज पंडौल स्थित आरपीएस अस्पताल में चल रहा है.
पंडौल में चल रहा घायल पुलिस कर्मियों का इलाज
बताया जाता है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एनएच के दक्षिणी भाग से जा रहे एक पिकअप को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही चालक तेज गति से वाहन को भगाने लगा. पिकअप चालक के नहीं रुकने पर पुलिस बलों ने पीछा किया. इस दौरान सड़क पर यात्रियों से भरे एक टेंपो को ठोकर मारते हुए पुलिस गाड़ी सड़क के दक्षिण किनारे अनियंत्रित होकर पलट गयी. सड़क से करीब 10 फीट नीचे पलटने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने जख्मी पुलिस कर्मियों की चिकित्सा के लिए पंडौल स्थित आरपीएस अस्पताल में भर्ती कराया. चालक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि टेंपो में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने विभिन्न जगहों पर इलाज के लिए भेज दिया है. टेंपो चालक का इलाज घायल पुलिस कर्मियों के साथ पंडौल में चल रहा है. चालक रविकांत ने नौ सितंबर को ही थाना में योगदान दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है