दरभंगा. बेनीपुर-दरभंगा मार्ग में धोइघाट के निकट सुबह करीब 11 बजे सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में चालक ने यात्री भरे ऑटो को दीवाल में ठोक दिया. इससे चालक सहित ऑटो सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि एक ही परिवार के सभी लोग ऑटो से गरीब रथ ट्रेन पकड़ने दरभंगा जंक्शन आ रहे थे. धोइघाट के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में ऑटो ने दीवाल में टक्कर मार दिया. घटना में चालक शंकर पूर्वे, चंदन देवी, रीता देवी, आनंद कुमार, विकास कुमार झा, डेजी कुमारी घायल हो गये. सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
ट्रक से बचने के चक्कर में ऑटो ने दीवाल में मारी टक्कर, आधे दर्जन घायल
बेनीपुर-दरभंगा मार्ग में धोइघाट के निकट सुबह करीब 11 बजे सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में चालक ने यात्री भरे ऑटो को दीवाल में ठोक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement