Darbhanga News : आग लगने से एक्सिस बैंक का एटीएम जला
कोतवाली थाना के बगल में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गुरुवार की अहले सुबह आग लग गयी. आग लगने से एटीएम मशीन सहित उसमें रखे सभी समान जलकर राख हो गये.
दरभंगा.
कोतवाली थाना के बगल में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गुरुवार की अहले सुबह आग लग गयी. आग लगने से एटीएम मशीन सहित उसमें रखे सभी समान जलकर राख हो गये. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी. अहले सुबह जब लोग मार्निग वॉक के लिए निकले, तो जल रहे एटीएम पर नजर पड़ी. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही इसकी सूचना अग्निशम विभाग व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी वहां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एक्सिस बैंक के एटीएम के बगल में एक दूसरे बैंक का एटीएम भी है. आग की लपटों ने उस एटीएम को भी अपनी जद में ले लिया. हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंच जाने के कारण वहां अधिक नुकसान नहीं हुआ. एटीएम के अंदर रखे रुपये सुरक्षित है या नहीं यह पता नहीं चल सका है. कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बैंक के इंजीनियर लॉक खोलकर देखेंगे तब बताया जा सकता है कि रुपये जल गये या बचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है