Darbhanga News: आयुष लोहारुका ने रणजी ट्राफी में जमाया शतक

Darbhanga News:उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी आयुष लोहारुका ने रणजी ट्रॉफी में अपने करियर का पहला शतक ठोक कर खेल जगत में जिले को नयी पहचान दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी आयुष लोहारुका ने रणजी ट्रॉफी में अपने करियर का पहला शतक ठोक कर खेल जगत में जिले को नयी पहचान दी है. उन्होंने यूपी के खिलाफ 227 गेंदों पर 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके व एक छक्का लगाया. शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपना व जिले का नाम रोशन किया है. इससे पूर्व वह रणजी ट्रॉफी में दो अर्धशतकीय पारी खेल चुका है. वह दरभंगा टॉवर के निकट का रहने वाला है. कादिराबाद क्रिकेट क्लब का खिलाड़ी है. शानदार प्रदर्शन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हेमंत झा, सचिव पवन कुमार सिंह, उमर अली खान, डॉ एएन आरजू, विशाल कुमार दल्लु, मुकेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, सुभाष सिंह, सिद्धार्थ बोस आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version