Darbhanga News: दरभंगा. जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को आजाद क्रिकेट क्लब ने एकतरफा मुकाबले में जाले को 232 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर आजाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनके निर्णय को सही ठहराते हुए आजाद के बल्लेबाज निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट खोकर 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहे. अनिकेत ने 85 रनों की शानदार पारी खेली. मुकेश सहनी ने 48 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज शमसी ने 45 व रितेश ने 24 रनों की पारी खेली. सरफराज ने 22 व रोहन ने 24 रनों की पारी खेली. जाले की ओर से नायाब, अकील, विशाल, दर्शयाब व इंतजार को एक-एक विकेट मिला.लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाले की टीम 16.1 ओवर में महज 82 रनों पर ही सिमट गयी. ओपनर बल्लेबाज इरफान ने सर्वाधिक 25 रन बनाए. अकील ने 11 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाज कोई विशेष योगदान नहीं दे सके. आजाद की ओर से अंकित ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया. नवीन को दो सफलता हाथ लगी. मणिकांत व चंदन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे. मैन ऑफ द मैच आजाद के बॉलर अंकित को दिया गया.
भगत सिंह क्रिकेट क्लब व यंग मेन्स क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला आज
जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि 26 दिसम्बर को भगत सिंह क्रिकेट क्लब व यंग मेन्स क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है