तरौनी में जनकवि बाबा नागार्जुन का जयंती समारोह आज

तरौनी में रविवार को होने वाली जनकवि बाबा नागार्जुन का जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 11:08 PM

बेनीपुर. तरौनी में रविवार को होने वाली जनकवि बाबा नागार्जुन का जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसडीओ शंभुनाथ झा ने बताया कि आयोजित राजकीय समारोह में जिला व प्रदेश के नामचीन साहित्यकार, कवि व संगीतकार का जमावड़ा लगेगा. इसके लिए स्थानीय प्रशासनिक स्तर से सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. ज्ञात हो कि जनकवि बाबा नागार्जुन की जयंती समारोह को गत वर्ष से सरकार द्वारा राजकीय समारोह का दर्जा दिया गया है. इसे लेकर बाबा की जन्मस्थली तरौनी स्थित उनके नाम स्थापित पुस्तकालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक व साहित्यिक मंच सज रहा है. इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार एसडीओ के निर्देशन में स्थानीय प्रशासन द्वारा भव्य स्वरूप दिया गया है. इस कड़ी में चरणबद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रथम चरण में दिन के 11 बजे बाबा के स्मारक पर अगात अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद बाबा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी. इसमें जिले के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. कार्यक्रम के दूसरे चरण में सायं छह बजे कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसमें मणिकांत झा के नेतृत्व में कविगण भाग लेंगे. वहीं देर शाम स्थानीय कलाकार माधव राय व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन पिछले एक सप्ताह से तैयारी में जुटे हैं. पुस्तकालय व स्मारक के रंग-रोगन के साथ फूल-पत्तियों से सजाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल सजाकर उसमें रंग-बिरंगी बिजली बल्ब व झालर लगाया गया है, जो छटा बिखेर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version