14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा नागार्जुन को देश – दुनिया में मिली ख्याति एवं प्रतिष्ठा, अपने घर में इससे रहे वंचित

जनकवि बाबा नागार्जुन की जयंती रविवार को राजकीय समारोहपूर्वक उनके पैतृक गांव तरौनी में मनायी गयी.

बेनीपुर. जनकवि बाबा नागार्जुन की जयंती रविवार को राजकीय समारोहपूर्वक उनके पैतृक गांव तरौनी में मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया. विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बाबा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि बाबा को जो ख्याति व प्रतिष्ठा देश-दुनिया में प्राप्त हुई, उससे वे अपने घर में सदैव वंचित रहे. उन्होंने हिंदी, मैथिली, संस्कृत व बंगला में समान रूप से रचना की, लेकिन जो प्रतिष्ठा हिंदी में नागार्जुन के रूप में प्राप्त हुई, वह मैथिली में यात्री के रूप में नहीं मिल सकी. बाबा ने प्रारंभिक लेखन मैथिली में ही बैजनाथ मिश्र यात्री के रूप में की थी. कहा कि बाबा के सम्मान में वैसे तो विभिन्न राजनीतिक दलों ने घोषणा कर राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास किया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयंती को राजकीय दर्जा देकर जन-जन तक उनके व्यक्तित्व को पहुंचाने का प्रयास किया है. प्रो. विनय ने ऐच्छिक कोष से बाबा के नाम पर सभागार निर्माण की घोषणा की. ग्रामीणों से इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. एसडीओ शंभूनाथ झा ने कहा कि बाबा के व्यक्तित्व की चर्चा करना सामान्य लोगों के वश से बाहर की बात है. बाबा की रचना आज भी प्रासंगिक है. कहा कि जनकवि हमेशा सत्ता व शासन के विरुद्ध आमलोगों के लिए संघर्षरत रहता है. ज्ञात हो कि जनकवि बाबा नागार्जुन की जयंती समारोह को पिछले वर्ष ही विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के प्रयास से राजकीय समारोह का दर्जा दिया गया है. इसके बाद से बाबा की जयंती को कला व संस्कृति विभाग की ओर से समारोहपूर्वक मनाने की परंपरा प्रारंभ हुई है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीओ के नेतृत्व में बीडीओ प्रवीण कुमार व सीओ अश्विनी कुमार पिछले एक सप्ताह से जुटे थे. कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथियों द्वारा बाबा के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. देर शाम कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबा के पुत्र श्यामाकांत मिश्र, लक्ष्मण झा,अंकु देवी, रेखा देवी, महादेव झा, पुनींद्र मिश्र, सुबोध चंद्र झा, अमित राय बिट्टू, मुखिया श्याम सुंदर साहु आदि ने भी विचार रखा. संचालन संतोष कुमार मिश्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें