Darbhanga News: बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने भूबोल पहुंची केंद्रीय टीम
Darbhanga Newsइलाके में आयी बाढ़ का जायजा लेने के लिए सोमवार को सात सदस्यीय केंद्रीय टीम यहां पहुंची.
Darbhanga News: घनश्यामपुर. इलाके में आयी बाढ़ का जायजा लेने के लिए सोमवार को सात सदस्यीय केंद्रीय टीम यहां पहुंची. टीम ने किरतपुर प्रखंड के भूबोल में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध के कटाव स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में क्षति का अवलोकन किया. भुबोल गांव जाने वाली मुख्य सड़क से बाढ़ से हुई मकानों की क्षति, फसल क्षति, सड़क क्षति एवं कटे बांध के निर्माण कार्य, सामुदायिक किचेन आदि का निरीक्षण किया. टीम ने एसडीओ उमेश भारती से बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों, फसल क्षति, सड़क क्षति आदि की जानकारी ली. वहां मौजूद मुख्य अभियंता वरुण कुमार से जांच टीम ने कटाव स्थल पर मरम्मत के बाबत पूछताछ की. अभियंता ने कहा कि अभी कटाव स्थल पर पानी का लेबल 65 प्रतिशत है. जबतक पानी कम नहीं होता, कार्य करना मुश्किल है. अगले महीने पानी कम हो जायेगा. इसके बाद तेज गति से काम चलेगा. जल्द ही तटबंध को जोड़ दिया जायेगा. मालूम हो कि वर्तमान में लोगों को कटाव स्थल पर नाव के सहारे ही आवागमन करना पड़ रहा है. मौके पर ए. सुरेश, संदीप कुमार, मो. नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी, डीसीएलआर युनूस अंसारी, बीडीओ युसूफ सिराज, सीओ आशुतोष शनि, थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित जनप्रतिनिधि एवं बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है