बाजार समिति परिसर में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी शुरू
दरभंगा लोकसभा चुनाव की मतगणना 04 जून की सुबह आठ बजे से शिवधारा बाजार समिति परिसर में होगी.
दरभंगा. दरभंगा लोकसभा चुनाव की मतगणना 04 जून की सुबह आठ बजे से शिवधारा बाजार समिति परिसर में होगी. मतगणना कार्य सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके, इसके लिए बाजार समिति परिसर में तैयारी शुरू हो चुकी है. विधानसभा बार मतगणना हॉल बनाये जा रहे हैं. मतगणना हॉल तक जाने के रास्ते, परिसर के प्रवेश द्वार आदि पर काम चल रहा है. परिसर समेत आसपास समुचित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मोड़ से शोभन तक बाजार समिति जाने वाले भाग में मतगणना कार्य से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का परिचालन मतगणना के दिन नहीं होगा. शिवधारा चौक से बाजार समिति परिसर एवं एनएच से बाजार समिति जाने वाली सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं करेगा. बाजार समिति के मुख्य द्वार से बिना प्रवेश पत्र के मतगणना परिसर में किसी को नहीं जाने दिया जायेगा. गेट के अंदर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा. प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम, एसएसपी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी को भीतर छोडने के बाद वाहनों को वापस कर पार्किंग स्थल पर लगाया जायेगा. मुख्य ड्रॉप गेट के अंदर मात्र निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक के वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी. मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दो गेट होंगे. एक से मतगणना कर्मी तथा दूसरे से मतगणना अभिकर्ता भीतर प्रवेश करेंगे. मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होगा. विधि व्यवस्था कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को छोड़कर किसी भी व्यक्ति के मोबाइल के साथ प्रवेश पर रोक रहेगी. मतगणना के समापन तक मतगणना स्थल पर पूर्व से गठित जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. राजनीतिक दलों द्वारा स्थापित किए जाने वाले केंद्र अथवा पार्टी कार्यालय किसी भी परिस्थिति में बाजार समिति के अंदर अथवा एनएच 57 से शिवधारा चौक के बीच नहीं खोला जा सकेगा. मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर आवश्यक जांच के बाद ही प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता अपने साथ फूड पैकेट तथा पानी की बोतल ले जा सकेंगे. बता दें कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 13 मई को 1785 मतदान केंद्रों पर लोगों ने कुल 08 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है. इसका परिणाम 04 जून को मिल जायेगा. भाजपा से गोपाल जी ठाकुर, राजद से ललित कुमार यादव, बसपा से दुर्गानंद महावीर नायक के अलावा किशोर कुमार दास, रंजीत कुमार राम, रजनीश कुमार, सरोज कुमार चौधरी एवं मिथिलेश महतो चुनावी मैदान में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है