राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला के बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी चयनित
राज्य स्तरीय अंडर-16 बालक-बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता को लेकर रविवार को जिला के खिलाड़ियों का चयन किया गया.
बिरौल. सुपौल-डुमरी रोड स्थित श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल परिसर में आगामी राज्य स्तरीय अंडर-16 बालक-बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता को लेकर रविवार को जिला के खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसमें जिला के तीनों अनुमंडल सदर, बेनीपुर व बिरौल के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर इनका स्किल टेस्ट किया गया. इसके बाद आगामी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया. जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव आशीष कुमार ने बताया कि आगामी 13 से 16 जून तक साइंटिस्ट कंपाउंड भागलपुर में राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल यूथ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस नजरिए से चयनित खिलाड़ियों का जिला मुख्यालय में प्रतियोगिता से पूर्व शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी ने बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए पूर्ण मनोयोग से मेहनत कर जिले को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने की शुभकामना दी. चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग में सिद्धार्थ, प्रांशु कुमार झा, रौनक, शिवम कुमार, अभिषेक सहनी, अमित सहनी, रोशन कुमार, सोनू सहनी, माधव कुमार, कन्हैया कुमार व दुर्गेश कुमार शामिल हैं. वहीं बालिका वर्ग में मोनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, निहारिका राय, आकांक्षा, विधि राय, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, कीर्ति चौधरी, रूपा कुमारी, संतोषी कुमारी, साधना कुमारी व श्रुति कुमारी शामिल हैं. मौके पर केंद्रीय विद्यालय की बालिका खिलाड़ियों की अभिभावक आरती कुमारी, रागिनी चौधरी, ज्योति मिश्र, संगीता कुमारी, आसिफ अनवर, उच्च माध्यमिक विद्यालय धनौली बहेड़ी के एचएम सुधीर सिंह, शिक्षक संतोष कुमार राय, यूथ इंडिया के अध्यक्ष राजेश यादव, हैंडबॉल के प्रशिक्षक मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार, एथलेटिक्स के राज्य स्तरीय खिलाड़ी कुलदीप कामति, जिला हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष केशव चौधरी समेत अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है