बांस के बीट समेत झुलस गये कई पेड़

रेलवे स्टेशन कमतौल से दक्षिण औराही गाछी में गुरुवार की दोपहर आग लगने से कई किसानों के लाखों रुपये के बांस व हरे पेड़-पौधे बर्बाद हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:08 PM

कमतौल. रेलवे स्टेशन कमतौल से दक्षिण औराही गाछी में गुरुवार की दोपहर आग लगने से कई किसानों के लाखों रुपये के बांस व हरे पेड़-पौधे बर्बाद हो गये. आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब तीन बजे धुएं का गुबार आसमान में उठते देख लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. कुछ देर बाद विभाग की एक छोटी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. आग पर काबू पाने की मशक्कत करने लगी. इसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग किया. जबतक आग पर काबू पायी जाती, तब तक बांस के कई बीट आग की भेंट चढ़ गये. हरे पेड़-पौधे झुलस गए. इससे लाखों का नुकसान हो गया. एक बगीचे के स्वामी विष्णुदेव तिवारी ने बताया कि दो बांस का बीट धू-धूकर जल गया. दर्जनों छोटे पेड़ झुलस गए, कुछ बड़े पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है. यही हाल कई लोगों के बांस व पौधों का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version