20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने किसानों के चेहरे पर लौटायी मुस्कान

क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है.

बिरौल. क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है. लंबे समय से पानी की कमी व मौसम की बेरुखी के चलते धान की फसलें सूखने की कगार पर थी. रोपे गये धान के खेतों में दरारें पड़ चुकी थी. इसे लेकर किसानों की चिंता बढ़ गयी थी. कई किसानों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से खेतों में नमी की कमी के कारण धान की फसलें मुरझाने लगी थी. किसान खेतों में खड़े होकर आसमान की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देखते रहते थे. बारिश नहीं होने के कारण उनकी उम्मीदें टूटती जा रही थी. इस स्थिति ने खेती की प्रक्रिया को भी प्रभावित किया था. कई किसान अपने खेतों में खाद्य लेकर पहुंचे, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण वे खेतों में सही तरीके से नहीं डाल पा रहे थे. शनिवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने किसानों की सारी चिंताओं को खत्म कर दिया. बारिश होते ही किसान फिर से धान रोपनी का काम शुरू कर दिया. पानी के आने से खेतों में हरियाली लौट आयी और किसान नई ऊर्जा के साथ अपनी खेती में लग गए हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश ने धान की फसल को नया जीवन दे दिया है. हालांकि कुछ पंचायत में कम बारिश होने से किसान उदासीन भी दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें