Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय के बच्चे पाठयेतर गतिविधियों में भी ले रहे हिस्सा
सोमवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में चयन शिविर का आयोजन किया गया.
दरभंगा. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले परेड में एनएसएस स्वयंसेवकों की सहभागिता के लिए सोमवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में चयन शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि यहां के बच्चे शास्त्र पढ़ने के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं. यह गौरव की बात है. खुशी है कि चयनित बच्चे राष्ट्रीय स्तर के परेड में हिस्सा लेंगे. उन्होंने एनसीसी ऑफिसर से कहा कि वे विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं को समय- समय पर अपने अनुभव का लाभ दें. डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए कठिन मानकों को पूरा करना होता है. राष्ट्रीय सेवा योजना हमें हर परिस्थिति में सकारात्मक रहना सिखाता है. कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में सहयोग करने का आश्वासन दिया. प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा ने विश्वविद्यालय से इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं के चयन की उम्मीद जतायी. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा ने शिविर व चयन प्रक्रिया की जानकारी दी. स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ साधना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. शिविर का संयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ त्रिलोक झा ने किया. मंगलाचरण स्वयंसेवक दीपक और आदित्य कुमार झा ने प्रस्तुत किया. लक्ष्य गीत कुमारी प्रीति एवं वर्षा कुमारी ने गाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है