सीएसपी संचालक से लूटपाट वाले मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
सीएसपी संचालक से पिस्टल की नोक पर हुए लूटपाट वाले मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
हनुमाननगर. बिशनपुर-अतरवेल पथ पर पटोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र के निकट शनिवार को सीएसपी संचालक से पिस्टल की नोक पर हुए लूटपाट वाले मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार की रात पुलिस ने ताबड़ तोड़ छापेमारी की. घटना के मुख्य साजिशकर्ता व लाइनर की भूमिका निभाने वाले स्थानीय मोरो थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के घर पर भी छापेमारी की गयी. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना से संपर्क कर घटना के मुख्य बदमाश गरीबनाथ सहनी के घर भी दबिश दी गयी. वह मुजफ्फरपुर पुलिस का भी वांछित बदमाश निकला. हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी. लूट की रकम भी मात्र दो लाख 71 हजार ही बरामद हुए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीएसपी संचालक से हुई थी पांच लाख 95 हजार की लूट बता दें कि गोढ़ैला निवासी सीएसपी संचालक पंकज कुमार से सीएसपी जाने के क्रम में पांच लाख 95 हजार बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के दम पर लूट लिये थे. हालांकि सीएसपी संचालक के सूझबूझ व उसके पिता और ग्रामीणों की दिलेरी की वजह से दो बदमाश पकड़े गये. एक बदमाश भाग निकला़. इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमे लूटपाट के मुख्य बदमाश को गांव के ही पांच-छह युवक पकड़ते दिखाई पड़ रहे हैं. पैसों का बैग तथा बदमाश से पिस्टल भी बरामद करते दिख रहे हैं. वीडियो के आधार पर ही पुलिस को सूचना दी गयी कि तीसरा मुख्य बदमाश भी पकड़ा गया है, लेकिन जब पुलिस गांव पहुंची तो बताया गया कि तीसरा मुख्य बदमाश भाग गया. वीडियो में दिखने वाले व बदमाशों को पकड़ने वाले युवकों ने बताया कि बदमाश को गांव लाने के क्रम में वह युवकों से पिस्टल छीनकर भाग गया. हालांकि पुलिस की सख्ती व वीडियो में दिखायी पड़े एक लड़के संजय राम से पूछताछ करने के बाद घटना का उद्भेदन हुआ. पुलिस ने वीडियो में दिखे दूसरे ग्रामीण युवक के घर से लूट की रकम में से 50 हजार रुपये तथा पिस्टल बरामद किया. स्थानीय युवक के पास से बरामद हुआ था पिस्टल स्थानीय युवकों को पकड़ने के बाद मामला उलझता ही जा रहा है. लूट की रकम पांच लाख 95 हजार बतायी जा रहा है, जबकि इन युवकों के पासे से मात्र दो लाख 71 हजार समेत एक पिस्टल बरामद हुआ है. वीडियो में दिख रहा दो-तीन युवक घर से फरार हैं. अब सवाल उठता है कि जब बदमाश पिस्टल के बल पर फरार हुआ था तो पिस्टल ग्रामीण युवकों के पास से कैसे बरामद हुआ. लोकल साजिशकर्ता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. थानाध्यक्ष अनोज कुमार लोकल साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद मामले के उद्भेदन का दावा कर रहे हैं. फरार हैं लाइनर की भूमिका निभाने वाला युवक पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय लाइनर व मुख्य बदमाश पुलिस से बचने के लिए मोबाइल स्विच ऑफ करके घर से फरार है. पकड़े गए दोनों बदमाशों ने मुजफ्फरपुर निवासी गरीबनाथ सहनी को मुख्य बदमाश के रूप में चिन्हित किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में मुजफ्फरपुर में भी एक सीएसपी संचालक से लूट की घटना को उन्हाेंने अंजाम दिया था. पुलिस को यह भी बताया कि लोकल लाइनर का ससुराल उनके गांव के पास ही है. लाइनर ने बताया था कि लूट में कम से कम तीन से चार लाख रुपये मिलेंगे. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को यह भी बताया कि लोकल लाइनर ने उन्हें सीएसपी के खुलने व जाने के रुट के विषय में भी विस्तार से बताया. इसके बाद योजना को अंतिम रुप देते हुए क्रियान्वित किया गया. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है