15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: स्लुइस गेट तक पहुंचा बागमती का पानी, नदी के पश्चिम बसे मोहल्लों पर मंडराया बाढ़ का खतरा

Darbhanga News:बागमती नदी फिर उफना गयी है. जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. पिछले 36 घंटे में चार फीट पानी बढ़ गया है. इससे शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

Darbhanga News: दरभंगा. बागमती नदी फिर उफना गयी है. जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. पिछले 36 घंटे में चार फीट पानी बढ़ गया है. इससे शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बता दें कि बागमती नदी में कहीं पांच, तो कहीं तीन सीढ़ी पानी में डूबने से बची है. नदी के बढ़ते जलस्तर ने पश्चिमी भाग के मोहल्लावासियों की चिंता बढ़ा दी है. मालूम हो कि नेपाल से छोड़े गये पानी से कोसी नदी ने विकराल रुप धारण कर ताडंव मचा रखा है. लोग भयभीत हो गये हैं. जलस्तर में वृद्धि के कारण गुरुवार को नदी की पूरब दिशा अवस्थित वार्ड सात के फतेश्वरनाथ व पटेल चौक के निकट गरीबनाथ मंदिर स्थित स्लुइस गेट तक बागमती का पानी पहुंच गया है. फतेश्वरनाथ घाट की तीन, हजारीनाथ मंदिर की पांच व इमली घाट के पार मुरली मनोहर घाट की पांच सीढ़ी शेष नजर आ रहे हैं. बता दें कि गत अगस्त माह की शुरुआत में बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद जल्द ही कमी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. अब फिर से जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बताया जाता है कि पश्चिम हिस्से के नालों से पानी नदी में गिरना बंद हो गया है. समाचार लिखे जाने तक स्थिति इसी तरह की थी, लेकिन जलस्तर में वृद्धि होने पर नदी का पानी नाले के रास्ते शहरी क्षेत्र में कभी भी प्रवेश कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें