दरभंगा. बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि से शहर के पश्चिमी हिस्से पर बाढ़ का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में करीब दो फूट पानी और बढ़ गया है. इससे बाढ़ की आशंका और बढ़ गयी है. लोग सहमे हुए हैं. अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो, वार्ड आठ, नौ व 23 के दर्जनों मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित हो जायेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भी परेशानी बढ़नी तय है. स्लूइस गेट के रास्ते पानी शहर से सटे बहादुरपुर प्रखंड के चौर में प्रवेश करने लगा है उल्लेखनीय है कि शहर के पश्चिमी हिस्से से बागमती नदी बह रही है. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बागमती व करेह नदी उफान मार रही है. धीरे-धीरे नदी रौद्ररूप लेती जा रही है. जलस्तर में वृद्धि का सही अनुमान लगा पाना मुश्किल हो रहा है. फतेश्वरनाथ घाट की एक सीढ़ी, मुरली मनोहर घाट की दो सीढ़ियां 24 घंटे के भीतर पानी में समा गयी हैं. वहीं बद्रीनारायण रोड व काली स्थान के निकट नाला के मुहाने तक पानी पहुंच गया है. इमली घाट पर पांच सीढ़ी शेष नजर आ रहा है. रतनोपट्टी चनहरिया से उत्तर दिशा में स्लूइस गेट से पानी फैलने लगा है. पशिचम भाग में बाजितपुर गाछी से पहले पानी चौर में फैल रहा है. वहीं वार्ड 22 के इमलीघाट में नदी के किनारे बांध से सटी दर्जनों झोपड़ियां हैं. इन झोपड़ियों तक तक नदी का पानी पहुंच गया है. बता दें कि नदी के समीप बांध से सटाकर दर्जनों अवैध कच्चा-पक्का मकान बना कर लोग रह रहे हैं. प्रभावित होनेवाले क्षेत्र के लोग नदी के जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है